मार्च को होने वाले आईआईएम इंदौर के 21वें दीक्षांत समारोह (कॉन्वोकेशन सेरेमनी) को आगे के लिए टाल दिया गया है। यह फैसला देश-दुनिया में COVID-19 कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण सरकार द्वारा जारी एडवायजरी के बाद लिया गया है। संस्थान की कम्युनिकेशन एक्जीक्यूटिव डॉ अनन्या मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि नई तारीख अभी तय नहीं की गई है।
आईआईएम इंदौर के डायरेक्टर हिमांशु राय ने कहा कि, हमारा संस्थान का मानना है कि सुरक्षा और कल्याण सर्वोपरि है। हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और दीक्षांत समारोह की नई तारीख आने वाले दिनों में बनने वाली परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ली जाएगी।
यह फैसला संस्थान से जुड़े सभी स्टैक होल्डर समूहों के साथ बातचीत करके और गहन विचार-विमर्श के बाद किया गया है जिसमें लोगों की सुरक्षा को सबसे ऊपर रखने की भावना समाहित है।
पिछले वर्ष संस्थान का दीक्षांत समारोह 25 मार्च को हुआ, जिसमें स्कॉलरशिप अचीवर्स और गोल्ड मेडलिस्ट को सम्मानित किया गया था।