द. अफ्रीका को 2 गेंद पर जीत के लिए 3 रन बनाने थे, इंग्लैंड के करन ने 2 विकेट लेकर टीम को जिताया

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच लगातार दूसरा टी-20 रोमांचक रहा। शुक्रवार को डरबन में खेले गए मैच में द. अफ्रीका को आखिरी 2 गेंद पर जीत के लिए 3 रन चाहिए थे। तभी इंग्लैंड के टॉम करन ने पहले ड्वेन प्रिटोरियस और फिर ब्योर्न फोर्टिन को आउट कर 2 रन से मैच अपने नाम कर लिया। तीन टी-20 की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। पहले मैच में द. अफ्रीका के लुंगी एनगिडी ने आखिरी ओवर में 2 विकेट लेकर इंग्लैंड को 1 रन से हराया था। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 16 फरवरी को सेंचुरियन में खेला जाएगा।


मैच में इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 204 रन बनाए थे। इसके जवाब में द. अफ्रीका की टीम 7 विकेट गंवाकर 202 रन ही बना सकी। क्विंटन डीकॉक ने 17 गेंद पर अर्धशतक लगाया। ऐसा करने वाले वे पहले अफ्रीकी खिलाड़ी हैं। उन्होंने मैच में 22 गेंद पर 65 रन की पारी खेली। इनके अलावा रसी वॉन डेर दुसेन ने 43 और टेम्बा बवुमा ने 31 रन और प्रिटोरियस ने 25 बनाए।  वहीं, इंग्लैंड के लिए टॉम करन, क्रिस जॉर्डन और मार्क वुड ने 2-2 विकेट लिए।


द. अफ्रीका के लिए डीकॉक-डिविलियर्स ने 2-2 सबसे तेज अर्धशतक लगाए, सभी इंग्लैंड के खिलाफ



































खिलाड़ीगेंदकबकहां
क्विंटन डीकॉक172020डरबन, द. अफ्रीका
एबी डिविलियर्स212016जोहानेसबर्ग, द. अफ्रीका
क्विंटन डीकॉक212016मुंबई, भारत
एबी डिविलियर्स232014चटगांव, बांग्लादेश

एनगिडी को 3 और फेहलुवायो को 2 विकेट


इससे पहले इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 47, जेसन रॉय ने 40 और मोइन अली ने 39 और जॉनी बेयरस्टो ने 35 रन की पारी खेली। आखिरी ओवरों में मोइन ने अपनी 11 गेंद की पारी में 4 छक्के और 3 चौके लगाए थे। जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने 3 और अंदिले फेहलुवायो ने 2 विकेट लिए। तबरेज शम्सी और ड्वेन प्रिटोरियस ने 1-1 सफलता हासिल की।