कन्फर्म / सलमान ने बुक कर दी 2021 की ईद, साजिद-फरहाद के साथ लाएंगे 'कभी ईद कभी दीवाली'

बॉलीवुड डेस्क. सलमान खान और ईद का कनेक्शन सभी जानते हैं। लेकिन समय से पहले ही ईद को फिल्म रिलीज के लिए बुक कर लेना यह केवल सलमान ही करते रहे हैं। सलमान ने 2021 की ईद पर रिलीज डेट अपनी फिल्म के नाम बुक कर दी है। नई फिल्म के बारे में खुद सलमान ने अपने ट्विटर पर ऐलान किया है।


ट्विटर पर किया कन्फर्म : सलमान ने लिखा है- मैं अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर रहा हूं... कभी ईद कभी दीवाली। जिसकी कहानी और प्रोडक्शन साजिद नाडियादवाला का है और फरहाद सामजी का डायरेक्शन होगा। इस मैसेज के साथ सलमान ने ईद 2021 को लिखा है। यानी कभी ईद कभी दीवाली अगले साल 2021 में रिलीज होगी। सलमान की प्रोडक्शन कंपनी भी इसे को-प्रोड्यूस करेगी।


2020 की ईद पर आएगी राधे : बात अगर साल 2020 की ईद की करें तो इस साल वे 'राधे' लेकर आ रहे हैं। जिसकी शूटिंग चल रही है। फिल्म राधे में उनके साथ दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्‌डा नजर आएंगे। बात अगर फरहाद सामजी की करें तो उन्होंने पिछली बार अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 का डायरेक्शन किया था।